best pandit near me,bengali pandit in lucknow

Mangaldosh

॥कहा जाता है कुंडली में मंगल दोष होने के कारण विवाह में अधिक देरी होती है मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ मंगल ग्रह की पूजा भी की जाती है. मंगल ग्रह के मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन पंडित जी लखनऊ के माध्यम से यह मंगल दोष निवारण किया जाता है, जिसमे कुम्भ विवाह कराया जाता है कुम्भ का अर्थ है घड़ा, घड़े में विष्णु भगवान् का आवाहन करके उस जातक की शादी पहले भगवान् से कराई जाती है जिससे जब वह किसी इन्शान से शादी करती है तो उसके सारे दोष समाप्त हो जाते है, अतः विधि-विधान से पूजा कराकर मंगल दोष निवारण किया जाता है है ॥

very powerful Vedic Mantras

॥ ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ अर्थ – हम ईश्वर की महिमा का ध्यान करते हैं, जिसने इस संसार को उत्पन्न किया है, जो पूजनीय है, जो ज्ञान का भंडार है, जो पापों तथा अज्ञान को दूर करने वाले हैं- वह हमें प्रकाश दिखाए और हमें सत्य के पथ पर ले जाए ॥

॥ ॐ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः। स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः। स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः। स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ अर्थ – कीर्तिवाले ऐश्वर्यशाली इन्द्रदेव हमारा कल्याण करें, सबके पोषणकर्ता वे सूर्यदेव हमारा कल्याण करें। जिनकी चक्रधारा के समान गति को कोई रोक नहीं सकता, वे गरुड़देव हमारा कल्याण करें। वेदवाणी के स्वामी बृहस्पति हमारा कल्याण करें ॥